गोंडा, अप्रैल 23 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गोण्डा के तत्वावधान में आयोजित ट्रांसफॉर्मिंग गोण्डा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया था। जिसमें जनपद के 109 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें विनायक जायसवाल को बैंड प्राइज में 21,000, दिव्यांश श्रीवास्तव को पब्लिक चॉइस अवार्ड में 11,000, वंदना लधवानी को निर्णायक मण्डल चयन अवार्ड 11,000 और अंकित श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग/सिनेमेटोग्राफी (पर्यावरण) में 5,000 राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। वहीं, थीम आधारित विशेष पुरस्कार की श्रेणियों में सिद्धांत पटेल को नया गोण्डा, नई पहचान, अक्षय द्विवेदी को गोण्डा की हरियाली, विनोद कुमार को डिजिटल लर्निंग पर रील, अनुरा...