पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सोशल मीडिया की निगेहबानी शुरू हो गयी है। पूर्णिया में सोशल मीडिया मॉटनीरिंग सेल गठित कर दी गयी है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत रावत की संयुक्त अध्यक्षता में अधिसूचना की तिथि सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन महानंदा सभागार पूर्णिया में आयोजित किया गया। मीडिया प्रतिनिधिगण से रू-ब-रू होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार से पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्र में नॉमिनेशन शुरू हो गया है। सोमवार को पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा में एक भी नॉमिनेशन नहीं हुआ है। सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार...