देहरादून, सितम्बर 19 -- नई टिहरी। लंबगांव थाना क्षेत्र के एक युवक की ओर से पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सीओ नरेंद्रनगर को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए रिपोर्ट तलब की है। कहा कि जांच में जो भी आरोपी होगा,उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि जांच झूठी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करेंगे। कहा कि पुलिस की छवि धूमिल करना गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...