देहरादून, जून 13 -- देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गुरुवार दोपहर तक जिलों से आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना भी नहीं हुई थी, उधर सोशल मीडिया में चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया। चुनाव से संबंधित एक पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ तो राज्य निर्वाचन आयोग ने आगे आकर तत्काल इसका खंडन किया। गुरुवार को सोशल मीडिया में तेजी से एक पत्र वायरल हुआ। इस पत्र में में बाकायदा पंचायत चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया था। जिससे लोगों के बीच गफलत की स्थिति पैदा हो गई। इसके तत्काल बाद राज्य निर्वाचन आयोग की प्रभारी संयुक्त सचिव कमलेश मेहता ने पत्र जारी कर वायरल पत्र को भ्रामक और तथ्यों से परे बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया अभी गतिमान है। समय आने पर निर्वाचन आयोग की ओर से विधिवत चुनाव संबंधी कार्यक्रम जारी किया...