कौशाम्बी, अगस्त 10 -- संदीपनघाट थाना क्षेत्र के युवक ने बताया कि उसकी शादीशुदा बहन को एक युवक परेशान कर रहा है। आरोपी ने पीड़ित की बहन पर पहले जबरन फोन से बातचीत करने का दबाव बनाया। नहीं मानने पर बहन की जेठ-जेठानी को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील संदेश व वीडियो भेज रहा है। मामले की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी बसेढ़ी गांव निवासी जीतेंद्र यादव पुत्र सालिगराम के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...