रामगढ़, जून 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा जवाहरनगर निवासी सीसीएलकर्मी श्यामसुंदर प्रसाद, जो फेसबुक पर श्याम सुंदर आदिवासी नाम से सक्रिय हैं, एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। भुरकुंडा रिवर साईड निवासी आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने आरोप लगाया है कि श्यामसुंदर प्रसाद ने महामृत्युंजय मंत्र और हिंदू धर्म के आराध्य देवताओं और पूज्य ब्राह्मण समाज पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं और पूरे सनातन समाज की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। विश्वरंजन सिन्हा का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब श्यामसुंदर प्रसाद ने ऐसा किया हो। इससे पहले भी उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था, बावजूद इसके उन्होंने अपनी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं किया। आरोप है कि जब इन पर शिकायत दी जाती...