चम्पावत, अगस्त 7 -- विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई ने थराली, हर्षिल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद सोशल मीडिया में भ्रामक संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को विहिप कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि थराली और हर्षिल में प्राकृतिक आपदा के कारण जन धन को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे संकट के समय में सभी लोग प्रभावितों की मदद के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। लेकिन ऐसे माहौल में भी कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिकता का जहर खोल रहे हैं। त्रासदी को लेकर कुछ लोग आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहे हैं। जिससे लोगों की भावना आहत हो रही है। उन्होंने ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग...