गोपालगंज, नवम्बर 7 -- कटेया, एक संवाददातता। सोशल मीडिया फेसबुक पर बिहार भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य की छवि धूमिल करने के मामले में एक युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में खुरहुरिया वार्ड नंबर 11 निवासी व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेश राय ने आरोप लगाया है कि कटेया के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर उनकी फोटो लगाकर उन पर एवं एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पर बेबुनियाद आरोप लगाया गया है। इससे उनकी सामाजिक एवं राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक की पहचान एवं उसके फेसबुक पोस्ट की तकनीकी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...