दरभंगा, जून 4 -- लहेरियासराय। सूबे के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम राजीव रौशन से सोशल मीडिया में प्रगति के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार में पूरे राज्य में दरभंगा जिला पहले स्थान पर है। इसके लिए मंगलवार को डीएम राजीव रौशन ने उप निदेशक, जनसम्पर्क सह प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सहयोगी के तौर पर राजेश कुमार व मनीष कुमार आनन्द को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप निदेशक, जनसम्पर्क ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पटना के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम के मार्गदर्शन में वे नियमित रूप से जिले के सोशल मीडिया हैंडल से व्...