हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। सारे इंस्टाग्राम फैमिली सुन लो, मेरी...की शादी दो तारीख को उसका बाप बिन बताए कर रहा है, मेरा केस चल रहा है, मैं 29 तारीख को गांव जाकर इसके बाप...को देखता हूं। मौदहा कोतवाली के परछछ गांव में प्रेमिका के परिजनों के हाथों पीट-पीटकर मारे गए रवि श्रीवास ने गांव जाने से पहले इंस्टाग्राम में 17 सेकेंड की इस रील को वायरल किया था। जिसमें वह अपनी प्रेमिका के पिता को अपशब्द बोलते हुए 29 अक्टूबर को गांव जाने की बात कह रहा था। साथ ही कहा था कि उसका केस चल रहा है और उसके बाद भी उसका पिता बिना बताए चोरी-छिपे शादी कर रहा है। गांव जाकर उसके बाप...को देखता हूं। रवि की मौत के बाद उसकी एक और पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गीत बज रहा है और पोस्ट में लिखा है कि कल उसकी जिंदगी का आखिरी दिन भी हो स...