हरदोई, अक्टूबर 11 -- संडीला। कोतवाली परिसर में दीपावली और झाड़ी शाह बाबा मेला को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम नारायणी भाटिया व सीओ संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में झाड़ी शाह बाबा मेला को लेकर आयोजकों ने सफाई, सड़क, बिजली व सुरक्षा की समस्याएं रखीं। एसडीएम ने आतिशबाजी को लेकर सरकारी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तहसीलदार अमित कुमार यादव, कोतवाल विद्यासागर पाल मेला कमेटी अध्यक्ष सज्जादानशीन सूफ़ी शहनवाज आलम, अमन सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...