आगरा, दिसम्बर 18 -- समाज में वैचारिक व व्यवहारिक परिवर्तन लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा मिशन जागृति अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जन-चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं एवं आम लोगों पंपलेट बांटकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को साझा न करें। महिलाओं, बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी अवगत कराया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन जागृति अभियान फेज-5 तहत के ग्रामीण क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को मिशन शक्ति टीमों ने संबंधित थाना क्षेत्रों पहुंचकर महिलाओं, बालिकाओं एवं आम लोगों को मिशन जागृति की जानकारी देकर जागरूक किया। मिशन शक्ति की टीमों ने बताया कि साइबर फ्रोड होने पर तत्काल साइबर हेल्पला...