हापुड़, जून 13 -- शुक्रवार को सिरफिरे तत्व ने गढ़ पुलिस प्रशासन पर क्षेत्र में गैर कानूनी काम कराने के गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एक्स (ट्वीटर) पर एक सिरफिरे युवक ने फर्जी आईडी बनाकर गढ़ पुलिस प्रशासन पर झूठे आरोप लगाते हुए सीएम और यूपी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उल्लेख किया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से गढ़ क्षेत्र में वैश्यवृत्ति हो रही है। सिरफिरे ने कई आला अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी खुद को कथाकथित पत्रकार भी बता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...