रुडकी, अक्टूबर 6 -- पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, धमकी देने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में पिरान कलियर निवासी गुलजार ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दरगाह की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके साथ गलती से कुछ नामों की सूची भी अपलोड हो गई थी। उन्होंने तुरंत पोस्ट हटा दी लेकिन कुछ लोग इस बात से नाराज हो गए और उन्हें धमकियां देने लगे। आरोप है कि आफताब नामक युवक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बाहरी लोगों को बुलाने और उन्हें जान से मरवाने की बात कही है। पीड़ित ने पुलिस से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आफताब निवासी कलियर, गुलफाम निवासी मुकर्रबपुर, इमरान, आलीशान, नोमान और अरमान निवासी महमूदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज...