बागपत, अप्रैल 27 -- राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने शनिवार को बागपत कोतवाली में एक लिखित तहरीर सौंपकर सोशल मीडिया पर पेज बनाकर पार्टी के नाम के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय लोकदल परिवार उत्तर प्रदेश नामक फेसबुक पेज पर पार्टी के नाम का अनधिकृत प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त पेज पर न केवल पार्टी के नाम से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, बल्कि अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री भी साझा की जा रही है, जिससे पार्टी की छवि को गहरा आघात पहुंच रहा है। कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है, जिसका लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधानपरिषद में व्यापक प्रतिनिधित्व है तथा पार्टी के राष्...