नई दिल्ली। राजन शर्मा, अक्टूबर 14 -- दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से ही दोस्ती कर उनसे अश्लील फोटो-वीडियो मांग ब्लैकमेल करने और रुपये ऐंठने वाले शातिर आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसने पीड़ितों पर अतिरिक्त दबाव बनाने के साथ ही और पैसे मांगने के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके फर्जी अकाउंट भी बनाए थे। डीसीपी (वेस्ट) दराड़े शरद भास्कर ने बताया कि एक महिला ने बीते 21 सितंबर को पश्चिम जिले के साइबर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी पहचान का उपयोग करके वॉट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती की। आरोपी ने उसे निजी तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए उकसाया और बाद में उन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना ...