मेरठ, सितम्बर 24 -- दादरी गांव में महापंचायत की घोषणा के बाद हुए बवाल में पुलिस के साथ धक्कामुक्की और पथराव हुआ था। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान में जुटी है। इसके लिए वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया की मदद से की जा रही है। मुंह ढंककर आए 15 से 20 युवकों द्वारा किए गए पथराव में उप निरीक्षक विकास निषाद, दिगंबर और कांस्टेबल सोनू घायल हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 22 लोगों को जेल भेज दिया था। पथराव करने वाले युवकों की पुलिस ने वीडियो बना ली थी। इसमें पांच युवकों की पहचान हो सकी थी। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया जल्द ही आरोपियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...