नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी जिले के दयालपुर में गुरुवार रात गोलीबारी में पुलिस ने नाबालिग समेत तीन को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो तमंचे व कारतूस की दो खोल बरामद की गई है। जांच में पता चला है कि पीड़ित शाकिर और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। आरोपियों का शाकिर के छोटे भाई सारिक से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर पुराना विवाद था। इसी विवाद के चलते उन्होंने पीड़ित के घर के बाहर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 8.30 बजे गोलीबारी की सूचना मिली। शिकायतकर्ता शाकिर ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर दो राउंड गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्राइम व एफएसएल की टीमों को ...