बिजनौर, अक्टूबर 27 -- स्योहारा। पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई उसके बाद वार्ता चली। मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ तथा विवाहिता अपने पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई। मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है जहां 25 वर्षीय विवाहित मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती है। इसी दौरान उसका संपर्क सिंगरा रामपुर निवासी एक युवक के साथ हुआ। धीरे-धीरे दोनों में वार्ता हुई और फिर वार्ता दोस्ती में बदल गई। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। बताया जाता है कि उसकी पत्नी ने 6 नवंबर को अपने प्रेमी को रामपुर से बुलाया और उसके साथ फरार हो गई। बताया जाता है कि उसका प्रेमी रेलवे ठेकेदार की साथ श्रमिक के रूप में कार्य करता है। घटना की जानकारी विवाहिता के पति ने पुलिस को दी थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि म...