पटना, जनवरी 16 -- बिहटा पुलिस ने सोशल मिडिया पर हथियार के साथ वीडियो अपलोड करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपित बिहटा के आंनदपुर बिचला टोला निवासी रामजी राय का पुत्र सुमित कुमार है। सिटी एसपी पश्चमी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि 10 दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर सोन बांध के पास एक झोपड़ी में छुपाकर रखे पिस्टल और दो गोलियां बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाश सोन के किनारे हथियार के बल पर वसूली करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...