बिजनौर, जनवरी 14 -- नगीना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करने वाले युवकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम अवैध हथियार लहराते दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 12 जनवरी 26 को ग्राम बेगमपुर हर्रे उर्फ हुरनंगला क्षेत्र में दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहित कुमार पुत्र लेखराज सिंह व अमनदीप कुमार पुत्र सतपाल सिंह, निवासी ग्राम बेगमपुर हर्रे उर्फ हुरनंगला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल अमित...