आरा, मई 14 -- -वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई -नाबालिगों के पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने में चार किशोरों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर हथियार का वीडियो वायरल होने के बाद चारों को सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के कसाब टोले से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि सोमवार को सोशल मीडिया से एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा था। उसमें कुछ नाबालिगों को अवैध हथियार का प्रदर्शन करते देखा जा रहा था। वीडियो सामने आने के बाद टाउन थाने की पुलिस द्वारा सत्यापन किया गया। उसमें चारों किशोरों की पहचान की गयी। उस...