मेरठ, मई 1 -- मेरठ। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर हथियारों की फोटो दिखाकर खरीद-फरोख्त करने गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच पिस्टल और मैगजीन समेत कारतूस बरामद किए गए हैं। इस गिरोह को मुजफ्फरनगर का हथियार तस्कर पिस्टल उपलब्ध करा रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। वहीं, इन आरोपियों ने दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा और उत्तराखंड में कुछ लोगों को हाल फिलहाल में हथियारों की सप्लाई की है। हथियार खरीदने वालों की पहचान और धरपकड़ के लिए भी अलग से टीम लगाई गई है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए गिरोह का खुलासा किया। बताया कि गिरोह के दो सदस्य मंगलवार को सरूरपुर में पुलिया के पास किसी युवक को पिस्टल बेचने पहुंचे थे। स्वाट टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की प...