देवरिया, फरवरी 28 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस के लिए स्टंटबाजी कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले गैंग सिरदर्द बन गए हैं। गुरुवार को आपरेशन तलाश के तहत गौरीबाजार पुलिस ने रीलबाज चार युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से एक कार व एक बाइक भी बरामद किया है। गैंग में शामिल अन्य रीलबाजों की पुलिस तलाश कर रही है। जिले में युवाओं का गैंग पुलिस के लिए परेशानी के सबब बन गए हैं। स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया के माध्यम से उसे वायरल कर रहे हैं और लोगों में अपनी दहशत बना रहे हैं। इसको देखते हुए एसपी विक्रांत वीर ने आपरेशन तलाश शुरू कर दिया है। इसके तहत गौरीबाजार पुलिस ने चार युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। जिसमें शिवम गोंड, सौरभ राजभर, संदीप राजभर, शंभू राजभर निवासीगण खैरटिया थाना गौरीबाजार शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने कार व ...