नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- सूचना प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को लिखा गया कथित पत्र फर्जी है। मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने फैक्ट चेक हैंडल से यह जानकारी दी। वायरल पत्र में रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना के एक संवेदनशील विषय के मूल्यांकन की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने को लेकर चिंता व्यक्त की है। मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को इस तरह की अपुष्ट सामग्रियों को साझा करने से बचना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...