देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक सफलता हाथ लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल साइबर क्राइम से संबंधित वीडियो के आधार पर पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र के खरवा गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार शाम एक दुकान के पास स्थित एक झाड़ी से पकड़ा गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा था, जिसमें एक युवक को साइबर फ्रॉड जैसा अपराध करते हुए देखा जा रहा था। वीडियो में आरोपी किसी व्यक्ति को फोन कॉल के माध्यम से ठगने का प्रयास करता नजर आया। यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वीडियो क...