देहरादून, मार्च 19 -- अपर निबंधक सहकारिता ईरा उप्रेती ने निवेशकों के डूबे पैसे पर साफ की स्थिति लोनी अर्बन कॉपरेटिव सोसाइटी से उत्तराखंड सहकारिता का नहीं कोई सम्बन्ध देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारिता विभाग की छवि सोशल मीडिया पर बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अपर निबंधक सहकारिता ईरा उप्रेती ने लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेशकों के डूब पैसे पर स्थिति स्पष्ट की। कहा कि इस सोसाइटी का उत्तराखंड सहकारिता विभाग से कोई सम्बन्ध नहीं है। न ही ये समिति सहकारिता विभाग में पंजीकृत है। कहा कि इन तमाम तथ्यों के बावजूद कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर सहकारिता विभाग को लेकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं। ऐसा कर सहकारिता मंत्री और सहकारिता विभाग की छवि को धूमिल किया जा रहा है। कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि ल...