प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों की जेब खाली कर रहे हैं। हाल ही में कुछ लोगों को साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी विज्ञापन दिखाकर हजारों रुपये की चपत लगा दी। पहले नकली सामान घर आया फिर मोबाइल पर ओटीपी भेजकर बैंक खाते से रुपये उड़ा दिए गए। साइबर सेल में इस तरह की लगातार शिकायत मिल रही है। राजरूपपुर की रचना सिंह ने 20 मई को फेसबुक पर एक आर्टिफिशियल गले का हार का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में हार की कीमत काफी कम होने पर रचना सिंह ने लिंक पर क्लिक कर सामान का आर्डर कर दिया। घर पर सामान आने पर मोबाइल पर ओटीपी आया। ओटीपी शेयर करने के थोड़ी देर बाद बैंक खाते से 35 हजार रुपये गायब कर दिया गया। वहीं, राजापुर की माधवी पाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन देख कपड़े मंगवाए थे। पहले डिलिवरी गल...