मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । भाजपा कार्यालय मकससपुर में मंगलवार को मुंगेर विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पोद्दार की अध्यक्षता में संचालित कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार झा, विशिष्ट अतिथि मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव शामिल हुए। संचालन जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण राय ने किया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम गान से कार्यशाला आरंभ हुआ। कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन को सशक्त बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। मौके पर विधान पार्षद लाल मोहन गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव, संजीव मंडल के अलावा प्रो. ओमप्रकाश ठाकुर, जुगल राय, अंजू भ...