पूर्णिया, जून 30 -- बायसी, संवाददाता।डगरूआ थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने की। मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट को साझा करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच ले। किसी भी तरह की भ्रामक या विवादित सामग्री को पोस्ट या शेयर करने से बचें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाला जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले ...