शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- जलालाबाद, संवाददाता। सोशल मीडिया पर संघ के विरुद्ध पोस्ट डालने वाले स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तार करने को लेकर लोगों में गुस्सा फूट गया। गांव गुनारा के दूसरे समुदाय के ग्रामीणों में रोष फैल गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। तब जाकर हालत काबू में आए। इस मामले में कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रविवार की रात्रि ग्राम गुनारा निवासी वारसी आकिल सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर आरआरएस को आतंकवादी बताते हुए एक पोस्ट कर देने पर हिंदू संगठन सहित भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने आकिल को हिरासत में ले लिया। सोमवार को सपा विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव के नेतृत्व में दूसरे समुदाय के सैकड़ों ग्रामीणों ने...