अमरोहा, जुलाई 7 -- हसनपुर मार्ग पर स्थित एक नर्सरी के पीछे बड़े पैमाने में जुआ खेला जा रहा था। इसका वीडियो बनाकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वीडियो में शिनाख्त करके पांच लोगों को जुआ खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को नर्सरी के पीछे दबिश दी। वहां बड़े पैमाने में जुआ खेला जा रहा था। खेलने वालों की भीड़ भी थी। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई। जुआ खेलने वाले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर शबाव पुत्र जरीफ खां निवासी सिहाली जगीर, राहुल पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मोहल्ला मायापुरी, हरस्वरुप पुत्र भूपसिंह निवासी लौहारी खादर थाना हसनपुर, मेहराज पुत्र अलीमुदीन निवासी मोहरकापट्टी व निसार पुत्र बिलायत निवासी गैस गोदाम वाली गली नवादा रोड को गिरफ्तार किया। पांच...