बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों की मान्यता के लिए घूस लिये जाने का दावा किया जा रहा है। यह वीडियो सीतापुर व बाराबंकी के शिक्षा विभाग से जुड़ा बताया जा रहा है। बाराबंकी की बताई जा रही फुटेज में अधिकारी व कर्मचारी रुपये का लेनदेन नहीं कर रहे हैं। हालांकि दैनिक हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के शुरू में एक व्यक्ति से बातचीत है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति सीतापुर जिला के डीआईओएस कार्यालय में कार्यरत है। इसके द्वारा मान्यता के लिए खर्च होने वाली धनराशि किस-किस स्तर पर जाती है इसकी जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही वीडियो में आगे दिखाये दो व्यक्तियों को जिविनि कार्यालय बाराबंकी का बाबू व अधिकारी बताया गया है...