मुजफ्फर नगर, जून 22 -- मोरना क्षेत्र के रूडकली तालाब गांव में दो मासूम अरहान व अनाया को उसकी मां ने इसलिए हत्या कर दी, जिससे कि वह अपने प्रेमी के साथ निकाह कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाकर आजादी से जिंदगी जी सके। इस तरह का राज शनिवार को उसके प्रेमी ने पुलिस के सामने खोला है। उधर गांव में ग्रामीणों व परिजनों में कातिल मां और उसके प्रेमी को लेकर काफी गुस्सा है। पूरे गांव में गमगीन माहौल है। उधर दो मासूमों की हत्या के बाद से पिता वसीम खुद को संभाल नहीं पा रहा है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। मुजफ्फरनगर जनपद की रूडकली तालाब गांव निवासी मुस्कान के कातिलाना कारनामे ने समाज में एक तरह से सनसनी फैला दी है। अपने दो मासूम बच्चे अरहान व अनाया की शादी शुदा होने के बावजूद प्रेम की खातिर हत्या कर दी। इस मामले में मुस्कान पहल...