नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में सोशल मीडिया पर वीडियो डालने को लेकर शुरू हुए विवाद ने एक और युवक की जान ले ली। राजधानी के दक्षिण-पूर्वी जिले काजैतपुर इलाके में गुरुवार देर रात समझौते के बहाने बुलाकर तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया। इस हमले में 21 वर्षीय कृष्णा साहू की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त सन्नी और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांच नाबालिगों समेत आठ आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण-पूर्व जिला डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मृतक कृष्णा साहू अपने परिवार के साथ हरी नगर एक्सटेंशन, शुक्र बाजार रोड इलाके में रहता था। वह एक फैक्टरी में काम करता था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और तीन बहनें हैं...