हाथरस, मई 15 -- सासनी। कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की वीडियो एडिट कर देश विरोधी व अशोभनीय टिप्पणी करने तथा सामाजिक सौहार्द बिगाडने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर बैधानिक कार्रवाई की है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा के अनुसार कोतवाली में गांव सिंघर्र निवासी कुंवर कन्हैंया सिंह तोमर ने शिकायत की थी कि पडौसी गांव के एक युवक ने भारत पाक युद्धकाल को लेकर प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के खिलाफ वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल की है, यह वीडियो शांति भंग और फिंजा बिगाडने का काम कर सकती है। वीडियोज जब पुलिस के संज्ञान में आये तो सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर एक टीम का गठन कर आरोपी को पकडने के लिए जाल बिछाया। प्रभारी...