पीलीभीत, जनवरी 27 -- पीलीभीत,संवाददाता। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। विवादित पोस्ट वायरल होने की जानकारी पर अमरिया पुलिस गांव पहुंच गई। ग्रामीणों से शिकायत मिलने के बाद थाना अमरिया में दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना अमरिया में तैनात उपनिरीक्षक आशीष द्धिवेदी ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 25 जनवरी को वह थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम अभयराजपुर उर्फ नूरपुर में गश्त पर गए हुए थे। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गांव के ही मोहम्मद रजा पुत्र अकबर शाह ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक विवादित पोस्ट वायरल किया है। पोस्ट में उसने दूसरे समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री पोस्ट की है। उसकी पोस्ट से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है। मामले की जांच क...