इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- फोटो 26 आरोपी के घर महिला से पूछताछ करती पुलिस। इटावा, संवाददाता। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद देशभर में हाई अलर्ट है, इसी बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल होने से हड़कंप मच गया। शहर के एआरटीओ कॉलोनी निवासी युवक ने विवादित पोस्ट शेयर की। इसको लेकर हिन्दू संगठनों में नाराजगी है। जिलाधिकारी को संगठन की ओर से ज्ञापन दिया गया है। हिंदू सेवा समिति ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस को जांच के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर में एआरटीओ कॉलोनी स्थित पोस्ट करने के आरोपी दानिश के घर पर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके परिवार से पूछताछ की और एक महिल...