रुडकी, नवम्बर 12 -- भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की कार्यालय में बुधवार को सोशल मीडिया विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य संगठन में सोशल मीडिया की भूमिका, उसकी उपयोगिता और आगामी अभियानों में इसकी रणनीतिक भागीदारी पर विचार-विमर्श करना रहा। सोशल मीडिया के प्रदेश सह-संयोजक गौरव सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पार्टी की विचारधारा, योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। साथ ही, विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का तथ्यात्मक और सकारात्मक उत्तर दें। जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ...