भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने और राज्य में एनडीए सरकार के गठन हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर राजनैतिक ताल्लुकात रखने वाले लोगों के पोस्ट की होड़ मच गई। इस दौरान जहां कई लोग राज्य के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के साथ अपनी फोटो को गैलरी से ढूंढ-ढूंढ कर पोस्ट करने लगे और साथ में बधाई संदेश भी लिखा। इस होड़ में एनडीए प्रत्याशियों के विपक्ष में चुनाव लड़े कुछ नेताओं ने भी अपनी ओर से पोस्ट किया है। कुछ दिन पूर्व ही जदयू पार्टी का दामन छोड़ जन सुराज का दामन पकड़ भागलपुर जिला की एक विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बधाई संदेश लिखा है। पड़ोसी जिला खगड़िया के भी एक नेता जोकि पूर्व...