फरीदाबाद, फरवरी 26 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से नेट बैंकिंग सेवा देने का झांसा देकर ठगी करने का प्रयास किया। आरेापियों ने उनके मोबाइल फोन को ऐनी डेस्क लेकर बैंक खाता संबंधित जानकारी मांगी। बैंक से पैसों की निकासी को लेकर कंर्फमेसन मांगे जाने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि पांच फरवरी को उन्होंने फेसबुक पर पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) का लोगो लगा एक विज्ञापन देखा। उसमें आसानी से नेट बैंकिंग सेवा प्राप्त करने की बातें लिखी थी। उन्होंने विज्ञापन पर अंकित लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद एक व्यक्ति कॉल कर अपने आपको बैंक...