मथुरा, दिसम्बर 17 -- मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद। यमुना एक्सप्रेसवे पर वीभत्स हादसे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। सुबह तड़के से ही लोगों के मोबाइल पर इस दर्दनाक हादसे की जानकारियां पहुंच गईं। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए लोग अपने-अपने सूत्रों को फोन करते रहे। दरअसल यह हादसा आगरा से नोएडा जाने वाली लेन पर हुआ। पुलिस-प्रशासन ने इस लेन पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलने तक के लिए यातायात को रोक दिया था। जबकि नोएडा से आगरा जाने वाली दूसरी लेन पूरी तरह से चालू थी। इसी लेन से गुजरने वाले वाहनों में सवार लोगों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से घटना के फोटो और वीडियो बना लिए। इसके साथ ही उन्होंने तुरंत ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वायरल करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गए। हालांकि...