लखनऊ, अगस्त 13 -- निगोहां, संवाददाता। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर निगोहां के उदयपुर गांव के पास का बताया जा रहा है। जिसमें हाईवे से गुजर रहे एक बाइक सवार ने साइकिल सवार दो किशोरों के हाथ पकड़कर तेज रफ्तार के साथ बाइक चलाता दिखाई दे रहा है। इस हरकत को जान जोखिम में डालने वाला बताया जा रहा। निगोहां के व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ऐसे स्टंट में जरा-सी चूक गंभीर हादसे में बदल सकती है। अचानक संतुलन बिगड़ने, वाहन फिसलने या सामने से वाहन आने पर सभी सड़क पर गिर सकते हैं। यह हरकत न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...