लखनऊ, मार्च 11 -- लखनऊ, संवाददाता। हसनगंज में एक छात्रा ने युवक पर सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर वायरल कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हसनगंन थाना क्षेत्र की छात्रा का आरोप है कि हर्ष गर्ग नाम के युवक ने किसी तरह उनका नंबर हासिल कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इससे उनकी निजता भंग हो गई और उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। नंबर वायरल होने की जानकारी उन्हें दोस्तों से मिली। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...