गया, अक्टूबर 18 -- रेलवे प्रशासन ने रेलवे से जुड़े भ्रामक वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। इस त्योहार के सीजन में कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर पुरानी या भ्रामक वीडियो वायरल कर यात्रियों में भ्रम और असंतोष फैलाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह और आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने इस संबंध में कड़े रुख अख्तियार किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर रेलवे का भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ अब बड़ा एक्शन होगा। बताया कि अब तक 20 से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान कर एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा सोशल मीडिया पर 24 घंटे मॉनिटरिंग कर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रेलवे ने सभी सोशल मीडि...