लखीमपुरखीरी, जून 21 -- मैगलगंज कोतवाली में एक माह के लिए सामान्य प्रशिक्षण प्राप्त करने आए नवनियुक्त आरक्षियों को प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने डीजीपी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बारे में अवगत कराया। इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने सामान्य प्रशिक्षण प्राप्त करने आए नवनियुक्त आरक्षियों को बताया कि आप लोगों को प्रशिक्षण के लिए आरक्षित किए गए दरोगा व मुख्य आरक्षी द्वारा पुलिसिंग के परंपरागत मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान, संवाद कौशल, नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार इत्यादि तमाम अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान इंस्पेक्टर ने प्रशिक्षु आरक्षियों को ताकीद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया संवाद का एक सशक्त माध्यम है और अधिकांश पुलिसकर्मी भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति सोशल मीडिया पर करते रहते हैं लेकिन आप ल...