हाथरस, जून 16 -- हाथरस। सोशल मीडिया पर राजनैतिक छवि खराब कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इस मामले में कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी व्यक्ति ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जंक्शन पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी महेन्द्र कुमार निगम पुत्र राजकपूर ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह वर्तमान में 15 वर्ष से राजनीति में हैं, लेकिन आज तक किसी भी तरह का कोई भी आरोप नहीं है। आरोप है कि इसके बावजूद सलेमपुर निवासी विजयपाल उर्फ कालू पुत्र सुरेन्द्र सिंह सोशल मीडिया व ग्रुपों में राजनैतिक एवं सामाजिक छवि को खराब करने के लिये अशोभनीय टिप्पणी करते हुए गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। फोन पर 20 मई को...