नवादा, जुलाई 6 -- नवादा/हिसुआ, हिन्दुस्तान टीम जिलेभर में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। शनिवार को नवादा शहर में एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में शहरभर में पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सभी लोगों से शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। इस दौरान कहा गया कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिसुआ में सदर डीएसपी -2 सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के नगर और विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना से निकल नगर के पांचू गढपर, नवादा रोड खानपुर, विश्वशांति चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, महादेव मोड़, डीह पर, पाकड़ टोला, दर्जी टोला, मुंशी टोला सहित नगर के विभि...