अररिया, जुलाई 3 -- भरगामा, एस। सद्भावपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व को लेकर भरगामा सभा भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने की। इस अवसर पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष राकेश कुमार,एसआई नितेश सिंह, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोपरि है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। अगर कोई शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम के दिन पुलिस गश्ती को तेज किया जाएगा तथा संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किस...