अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने ही दूर के रिश्तेदार पर सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ माह पूर्व शिवा चौहान पुत्र मोहनलाल चौहान निवासी बारी गांव नेवादा थाना मडियाहूं जिला जौनपुर, जो दूर का रिश्तेदार है, उसके घर आया था और घर का मोबाइल नंबर ले गया था। इसके बाद वह लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल व वीडियो कॉल कर परेशान करने लगा। आरोप है कि शिवा चौहान ने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर युवती को बदनाम करने के उद्देश्य से पोस्ट कर दी। परिजनों के आपत्ति जताने पर उसने युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमक...